Deoghar News : बाबा मंदिर में शनिवार को मनायी जायेगी जन्माष्टमी

बाबा नगरी में कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. 16 अगस्त को बाबा मंदिर परिसर में दो स्थानों पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया जायेगा.

By Sanjeev Mishra | August 12, 2025 9:05 PM

संवाददाता, देवघर : बाबा नगरी में कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है. 16 अगस्त को बाबा मंदिर परिसर में दो स्थानों पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया जायेगा. जानकारी के अनुसार, बाबा मंदिर इस्टेट की ओर से सभी तैयारी अंतिम चरण में है. मंदिर के भीतरखंड कार्यालय स्थित राधा कृष्ण मंदिर में रात 10 बजे से पूजा शुरू होगी. मंदिर के पुजारी सह उपचारक भक्तिनाथ फलहारी पूजा करायेंगे. इसके बाद भगवान सत्यनारायण कथा का आयोजन होगा. विशेष भोग अर्पण के पश्चात रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा और रात्रि जागरण होगा. इसी क्रम में रात करीब 10:30 बजे लक्ष्मीनारायण मंदिर में बाबा मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा भगवान की षोड्शोपचार विधि से पूजा करेंगे. ठाकुर परिवार के पुजारियों की ओर से भी भगवान को विशेष पूजा अर्पित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है