Deoghar News : शहरी क्षेत्र में खोले जायेंगे दो नये अर्बन हेल्थ सेंटर

नगर निगम कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को नगर स्तरीय अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की बैठक नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. इसमें शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर जोर दिया गया.

By Sanjeev Mishra | September 12, 2025 7:45 PM

संवाददाता, देवघर : नगर निगम कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को नगर स्तरीय अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की बैठक नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर आयुक्त ने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बीएमडब्ल्यू प्रबंधन के लिए प्राइवेट एजेंसी से एमओयू कर समुचित और गुणवत्तापूर्ण मेडिकल वेस्ट प्रबंधन सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही शहरी क्षेत्र में दो नये अर्बन हेल्थ सेंटर खोलने और स्वच्छता अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिये. बैठक में एसीएमओ डॉ बच्चा सिंह ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए समावेशी दृष्टिकोण और समन्वय आवश्यक है. एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत ने कहा कि इससे शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को पेयजल, स्वच्छता, पोषण और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकेंगी. इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, डीटीओ डॉ संचयन, डॉ आलोक कुमार, डॉ गणेश, जिला समाज कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, आइएमए सचिव डॉ गौरी शंकर, डॉ सिम्मी कुमारी, पीएसआइ इंडिया के जिला प्रतिनिधि प्रशांत कुमार सिंह, सिटी मिशन मैनेजर हिमांशु शेखर, डीपीसी प्रवीण सिंह, वीसीसीएम मनीष सिन्हा, एम्स, यूपीएचसी, यूएएएम के चिकित्सा पदाधिकारी और आइसीडीएस की महिला पर्यवेक्षक मौजूद रहे. हाइलाइट्स नगर स्तरीय अंतर्विभागीय अभिसरण समिति की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है