नहाने के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

मोहनपुर थाना क्षेत्र के घुठिया दोंदिया गांव में हुई घटना

By AMRENDRA KUMAR | April 1, 2025 12:46 AM

मोहनपुर. थाना क्षेत्र के घुठिया दोंदिया गांव में सोमवार को स्नान करने के दौरान करंट की चपेट में आने से रवींद्र कुमार यादव (18 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक युवक अपने घर के खलियान मे स्थित चापानल में लगे मोटर से स्नान कर रहे था. इसी दौरान अचानक वह करंट की चपेट मे आ गया और वह गिरकर बेहोश हो गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए मोहनपुर सीएचसी लाया. मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ मानस ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर ले गये. घटना के बाद मृतक युवक के पिता महादेव यादव समेत उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक युवक उनका इकलौता पुत्र था. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों से झामुमो नेता श्रीकांत यादव ने मुलाकात की और सांत्वना दी, साथ ही सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है