Deoghar News : रिटायर शिक्षक के खाते से तीन लाख रुपये की अवैध निकासी

नगर थाना क्षेत्र के करनीबाग में घर बनाकर रह रहे गोड्डा के ललमटिया से रिटायर हुए एक प्रधानाध्यापक के एकाउंट से तीन लाख रुपये की निकासी किये जाने का मामला सामने आया है.

By ASHISH KUNDAN | March 13, 2025 7:40 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के करनीबाग में घर बनाकर रह रहे गोड्डा के ललमटिया से रिटायर हुए एक प्रधानाध्यापक के एकाउंट से तीन लाख रुपये की निकासी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उन्होंने देवघर साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित के मुताबिक, उनके ग्रामीण बैंक एकाउंट से जुड़े फोन-पे में कुछ पैसा फंस गया था. उनके लड़के ने गूगल सर्च इंजन से कस्टमर अधिकारी का नंबर निकालकर कॉल किया. उक्त नंबर किसी साइबर अपराधी का था, जिसने फर्जी कस्टमर अधिकारी बनकर अपनी बातों में उलझाकर ऑनलाइन प्रोसेस कराया और रुपयों की निकासी कर लिया. रुपये निकासी का मैसेज मिलते ही उन्हें अवैध निकासी की जानकारी हुई. इसके बाद मामले की शिकायत देने वह साइबर थाने में पहुंचे. यहां पता चला कि उनके खाते से उड़ाये गये रुपयों में से एक अज्ञात एकाउंट में 17000 व दूसरे अज्ञात एकाउंट में 19000 रुपये बचे हुए थे, साइबर थाने द्वारा उक्त दोनों एकाउंट को होल्ड करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है