Deoghar News : फॉरेक्स कार्ड से 822 डॉलर की अवैध निकासी, साइबर थाने में शिकायत

नगर थाना क्षेत्र के हीरालाल पाल रोड, बिलासी टाउन निवासी विवेकानंद झा के आइसीआइसीआइ बैंक प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड से 800 डॉलर से अधिक यानी लगभग 72 हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है.

By ASHISH KUNDAN | October 23, 2025 8:56 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के हीरालाल पाल रोड, बिलासी टाउन निवासी विवेकानंद झा के आइसीआइसीआइ बैंक प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड से 800 डॉलर से अधिक यानी लगभग 72 हजार रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित ने गुरुवार दोपहर बाद साइबर थाना पहुंचकर पूरे ब्योरे के साथ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करते हुए ठगी की गयी राशि वापस दिलाने की मांग की है. विवेकानंद झा ने अपनी शिकायत में बताया है कि फरवरी 2025 में अमेरिका यात्रा से पहले उन्होंने आइसीआइसीआई बैंक देवघर शाखा से प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड लिया था. अमेरिका से लौटने के बाद उनके कार्ड में 1382.71 अमेरिकी डॉलर का बैलेंस था. कार्ड उनके पास सुरक्षित पड़ा था और उसका इस्तेमाल उन्होंने नहीं किया था. गुरुवार की सुबह उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आइसीआइसीआइ बैंक से ऑनलाइन लेनदेन के पांच संदेश प्राप्त हुए. एसएमएस के अनुसार, उनके कार्ड से पांच अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 822.30 अमेरिकी डॉलर डेबिट कर लिये गये हैं. यह सभी ट्रांजेक्शन ऑनलाइन माध्यम से किये गये हैं. पीड़ित ने कहा है कि उन्होंने अपने कार्ड का पिन नंबर किसी के साथ साझा नहीं किया है. साथ ही, इन लेनदेन के लिए कोई ओटीपी भी उनके मोबाइल पर प्राप्त नहीं हुआ. इससे स्पष्ट है कि किसी ने तकनीकी तरीके से कार्ड की जानकारी चुरा कर ठगी की है. फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हाइलाइट्स अमेरिका यात्रा से पहले लिया था फॉरेक्स कार्ड, एक ही दिन में पांच ट्रांजेक्शन से उड़ाये गये 822 डॉलर न ओटीपी आया, न पिन किसी को बताया, फिर भी हो गये अवैध ट्रांजेक्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है