स्वास्थ्य कर्मियों को मिला टीकाकरण का प्रशिक्षण

स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण से रोके जा सकने वाले रोगों का मिला प्रशिक्षण

पालोजोरी. प्रखंड के सीएचसी सभागार में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण से रोके जा सकने वाले रोगों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. वीपीडी प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डब्लूएचओ के सविलेंस मेडिकल अफिसर डॉ ध्रुव महाजन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को बताया कि कुछ बीमारियों को कोई इलाज नहीं है. इससे बचाव ही एक मात्र उपाय है. इससे बचने के लिए लोगों का टीकाकरण जरूरी है. इसमें मुख्य रूप से पोलियो, खसरा, हेपेटाइटिस, काली खांसी जैसे गंभीर और जानलेवा बीमारियां शामिल है. प्रशिक्षण के माध्यम से इन बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया, निगरानी और प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. बताया गया कि किस तरह से खसरा, रूबेला, पोलियो, हेपेटाइटिस, डिप्थीरिया, टेटनस, काली खांसी, न्यूमोकोकल संक्रमण और रोटावायरस से बीमार लोगों को पहचान कर सकते हैं. साथ ही बताया गया कि टीकाकरण के माध्यम से लोगों को इन बीमारियों से लड़ने के लिए उसके अंदर कैसे एंटीबॉडी बनता है इसकी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी, आयुष चिकित्सक डॉ स्मिता पुष्पांजली, डॉ मंजूर आलम, डब्लूएचओ मॉनिटर नरेंद्र नाथ, बीपीएम प्रमोद कुमार, सीएचओ व एएनएम ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By UDAY KANT SINGH

UDAY KANT SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >