HDFC बैंक डकैती मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली, 2 से पूछताछ जारी
HDFC Bank Loot Case: एचडीएफसी बैंक लूट मामले में मधुपुर पुलिस की टीम तीसरे दिन भी बैंक, बाजार, गली मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालती रही. बैंक समेत कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस को परेशानी हो रही है. अपराधियों ने भागने के दौरान जिस रास्ते का प्रयोग किया, उस रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है.
Table of Contents
HDFC Bank Loot Case: देवघर जिले के मधुपुर के राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से 4 करोड़ से अधिक की डकैती की घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस ने मधुपुर के जमुनियाटांड़ व नावाहार से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. दोनों से गोपनीय स्थान पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना के बाद गठित एसआइटी की टीम लगातार मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने 2 बार किया एचडीएफसी बैंक का दौरा
बुधवार को भी एसआइटी टीम के सदस्य मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा और देवघर हेडक्वार्टर डीएसपी वेंकटेश कुमार ने एचडीएफसी बैंक पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. पुलिस की टीम दिन में 2 बार बैंक पहुंची और अधिकारियों व कर्मचारियों से भी पूछताछ की.
HDFC Bank Loot Case: टेक्निकल टीम भी ढूंढ़ रही सुराग
अनुसंधान में मधुपुर थाने की पुलिस टीम के अलावा टेक्निकल टीम लगातार सुराग ढूंढ़ने के प्रयास में लगी है. पुलिस अधिकारी प्रत्येक बिंदु की गहनता से जांच पड़ताल कर रहे हैं. कांड का उदभेदन के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम दिन-रात लगी हुई है. बिहार, झारखंड के कई जिलों के पुलिस कप्तान को भी सीसीटीवी से बरामद फुटेज को भेजकर सहयोग लिया जा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डकैतों ने फोन का इस्तेमाल किया या नहीं, इसकी भी हो रही जांच
घटना के समय व भागने के दौरान डकैतों ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है या नहीं, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. तकनीकी सेल लगातार अपने कार्य में लगा है. हालांकि, अपराधियों द्वारा नेट कॉलिंग के माध्यम से भी आपस में जुड़े रहने की आशंका जतायी जा रही है. इसके लिए राउटर कs भी प्रयोग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
तीसरे दिन भी सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही पुलिस की टीम
पुलिस की टीम तीसरे दिन भी बैंक, बाजार, गली मोहल्ले में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालती रही. बैंक समेत कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस को परेशानी हो रही है. अपराधियों ने भागने के दौरान जिस रास्ते का प्रयोग किया, उस रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है.
बुढ़ई, मारगोमुंडा व बेंगाबाद थाना पुलिस की ली जा रही मदद
इसके लिए मधुपुर के अलावा बुढैई, मारगोमुंडा और गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना समेत कई थानों की पुलिस से सहयोग ली जा रही है. वहीं, जिन सुनसान गलियों का इस्तेमाल अपराधियों ने भागने के लिए किया है, इससे आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों का लोकल लिंक है. घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी बैंक प्रबंधक और कर्मचारियों से लगातार जानकारी ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश में बंधक बनाकर रखे गये बोकारो के 13 श्रमिकों को छुड़ाकर लाया जा रहा झारखंड
सारंडा को वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी घोषित करने का मामला मंत्री समूह को भेजेगी हेमंत सोरेन सरकार
कैबिनेट का फैसला : एमजीएम का एक हिस्सा ढहने से हुई थी 4 लोगों की मौत, मिलेगा 5-5 लाख रुपए मुआवजा
मोदी सरकार की झारखंड को बड़ी सौगात : तिलैया-राजगीर-बख्तियारपुर रेल लाइन का होगा दोहरीकरण
