Deoghar News : सुहागिनों ने बाबा भोले से मांगी पति की दीर्घायु
हरितालिका तीज का त्योहार मंगलवार को उत्साह का साथ मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की व कथा सुनीं.
संवाददाता, देवघर : हरितालिका तीज का त्योहार मंगलवार को उत्साह का साथ मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की व कथा सुनीं. महिलाओं ने पति की लंबी उम्र व परिवार की खुशहाली की कामना की. महिलाएं सोलह शृंगार कर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंची और व्रत कथा सुनीं. सुबह से ही सुहागिनें पूजा की डालिया हाथों में लिये बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंच रही थीं. मंदिर परिसर में जगह-जगह महिलाओं के समूहों ने कलश स्थापित कर पूजा-पाठ की. परंपरा के अनुसार, महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत कथा का श्रवण किया. इस दौरान देर शाम तक बाबा मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना होती रही. मंदिर परिसर में कहीं महिलाएं भक्ति गीत गा रही थीं, तो कहीं कथा श्रवण में तल्लीन थीं. मंदिर प्रांगण में पूरा वातावरण आस्था से ओत-प्रोत नजर आया. मान्यता है कि हरितालिका तीज का पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है. इस व्रत को करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है और पति की उम्र लंबी होती है. महिलाओं ने निर्जला व्रत का कठोर नियम निभाते हुए दिनभर जल तक का सेवन नहीं किया. महिलाओं ने बताया कि यह पर्व उनके लिए आत्मिक शक्ति देने वाला होता है. तीज व्रत से आस्था और विश्वास गहराता है तथा परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. सुहागिनें बाबा मंदिर समेत शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की. मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा बलों की तैनाती से लेकर श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रखा गया. शाम होते-होते मंदिर प्रांगण में भक्ति और श्रृंगार का अद्भुत संगम देखने को मिला. हाइलाइट्स हरितालिका तीज : सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत, सुनी कथा बाबा मंदिर में पूजा करने व कथा सुनने उमड़ी महिलाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
