PHOTOS: बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे राज्यपाल, मंत्रोच्चार के साथ की विशेष पूजा
Jharkhand News: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर विशेष पूजा की. इस दौरान उपायुक्त ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह एवं बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद भेंट किया.
Jharkhand News: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज मंगलवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया. तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के बीच उन्हें संकल्प दिलाया. इस दौरान राज्यपाल ने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर विशेष पूजा की.
उपायुक्त ने भेंट किया स्मृति चिन्ह
पूजा-अर्चना के बाद जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह एवं बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद भेंट किया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. मालूम हो राज्यपाल देवघर एम्स की छठी वर्षगांठ को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें
झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में लगी आग, सब कुछ जलकर राख
22 सितंबर से लागू होगी नयी GST दर, एसी-टीवी होंगे सस्ते, जानिए कितनी होगी बचत
Good News: झारखंड में खुलेंगे 700 अबुआ मेडिकल स्टोर, गरीबों को मिलेगी मुफ्त दवा
