मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना : प्रमुख ने 25 लाभुकों के बीच बकरियों का किया वितरण

मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत गुरुवार को पशु चिकित्सालय परिसर में 25 लाभुकों के बीच बकरियों का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित प्रमुख ने कहा कि इससे लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

By UDAY KANT SINGH | May 29, 2025 9:08 PM

प्रतिनिधि पालोजोरी . मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत गुरुवार को पशु चिकित्सालय परिसर में 25 लाभुकों के बीच बकरी का वितरण किया गया. बकरी का वितरण प्रमुख उषा किरण मरांडी व टीभीओ सह पशुपालन पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने किया. इस अवसर पर टीवीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत एक लाभुक को ब्लैक बंगाल नस्ल की चार बकरियां और एक बकरा दिया गया है. योजना के तहत 75 प्रतिशत अनुदान सरकार की ओर से मिलती है जबकि लाभुक का अंशदान 25 प्रतिशत है. वहीं एससी, एसटी व विधवा महिला को सरकार की ओर से 90 फ़ीसदी अनुदान दिया जाता है. बकरी वितरण के दौरान प्रमुख उषा किरण मरांडी ने कहा कि सरकार की यह योजना लोगों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने की है. लोग बकरी पालन कर अपनी आय में वृद्वि कर सकते हैं. लाभुकों को चार बकरी एक बकरा के अलावा दवा और खाद्य सामग्री भी दी गयी. बकरी मिलने से लाभुक खुश दिखे. मौके पर टेक्निकल असिस्टेंट कन्हैया तिवारी, ऐआइ वर्कर अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है