Deoghar News : ठगी करते चार साइबर आरोपित पकड़ाये, तीन को भेजा गया जेल
साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर देवीपुर थाना क्षेत्र के पसारपुर गांव के समीप जंगल में छापेमारी कर साइबर ठगी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर देवीपुर थाना क्षेत्र के पसारपुर गांव के समीप जंगल में छापेमारी कर साइबर ठगी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया, जिसमें तीन को कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं एक आरोपी कोर्ट से छूट गया. गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी कर रहे थे. आरोप है कि आरोपित फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से केवाइसी अपडेट कराने, पीएम किसान योजना व एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से जुड़ा फर्जी लिंक भेजकर साइबर ठगी करते थे. इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के दुधानी निवासी फिरदौस अंसारी, पाथरौल थाना क्षेत्र के गोनेया निवासी पंकज कुमार दास, सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी श्रीकांत दास व करौं थाना क्षेत्र के जांत निवासी मुन्ना कुमार दास को आरोपी बनाया गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनलोगों के पास से चार मोबाइल सहित चार सिम कार्ड व दो प्रतिबिंब सिम बरामद किये हैं. हाइलाइट्स -पुलिस ने चार मोबाइल सहित चार सिम कार्ड व दो प्रतिबिंब सिम जब्त किये -बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की कई शिकायतें पहले से दर्ज -देवीपुर थाना क्षेत्र के पसारपुर गांव के समीप जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
