पालोजोरी में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह

By UDAY KANT SINGH | April 2, 2025 9:30 PM
an image

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के दुबराजपुर गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें पूर्व कृषि मंत्री सह पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने भी हिस्सा लिया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु बरमसिया नदी से जल भरकर दुबराजपुर मोड़ होते हुए नवनिर्मित मंदिर तक पहुंचा, जहां विधिवत कलश के जल से मंदिर परिसर को शुद्ध किया गया और अनुष्ठान शुरू हुआ. कलश यात्रा में दुबराजपुर के साथ सिखरनवाडीह, बरमसिया, चंद्रायडीह व आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में ग्रामीणों का जुटान हुआ. वहीं, पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि दुबराजपुर में नवनिर्मित भव्य हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शामिल सभी श्रद्धालु बधाई के पात्र हैं. आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ. उन्होंने लोगों को हमेशा धार्मिक कार्यों में सहयोग करने की बात कहीं. मौके पर बाटुल रजवार, जितेंद्र महतो, अशोक रजवार, राहुल, सुशील साधु, रवींद्र, शंभू रजवार, रवि कुमार, मनोज सोरेन, जगदीश महतो, संजय साह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version