शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का सामान नष्ट

मधुपुर के बावनबीघा स्थित सपहा में एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 8:09 PM

मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित सपहा में इरफान अंसारी के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. अगलगी में फ्रिज, पलंग, कूलर, पंखा, मोबाइल, अलमारी में रखा कपड़ा समेत घरेलू उपयोग के सामान जलकर नष्ट हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि इरफान अंसारी की पत्नी खुशबू खातून घर में अकेली थी. कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और सामान जलने लगा. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जमा हुए और टुल्लू पंप के पानी से आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना पर उसके पति इरफान अंसारी घर पहुंचे तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था. बताया जाता है कि पिछले छह महीने पूर्व इरफान अंसारी का विवाह हुआ था. शादी में मिला अधिकांश सामान जलकर बर्बाद हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है