deoghar news : बिलासी में पतंजलि स्टोर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 15-20 लाख के सामान जले

नगर थानांतर्गत बिलासी इलाके में मछली कोठी के समीप पुल के पास स्थित पतंजलि स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना में करीब 15-20 लाख के सामान जलने की बात कही जा रही है.

By ASHISH KUNDAN | April 11, 2025 12:43 AM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत बिलासी इलाके में मछली कोठी के समीप पुल के पास स्थित पतंजलि स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना में करीब 15-20 लाख के सामान जलने की बात कही जा रही है. पहले स्टोर कर्मी सहित आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण होने के बजाय आग बढ़ने लगी तो घटना की सूचना करीब 9:55 बजे अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी बसंत महतो, राजीव रंजन सहित अन्य कर्मी दमकल के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया. उक्त स्टोर में लगी आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को करीब डेढ़ घंटे लग गये. स्टोर मालिक सत्यम पाठक ने बताया कि रात करीब नौ बजे शॉर्ट सर्किट से डीप फ्रिजर से चिंगारी निकली और धीरे धीरे पूरे स्टोर में आग गल गयी. मौके पर स्टोर में मौजूद कर्मी जान बचाकर बाहर भागे. यह देख आसपास लोग भी दौड़े और सभी ने मिलकर आग बुझाना शुरू किया. इस दौरान स्थिति नियंत्रित नहीं हुई तो सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयीर. इसके बाद दमकल के साथ पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया. देर रात करीब 11:40 बजे आग पर काबू पाया गया. घटना में स्टोर में रखा पतंजलि मेडिसिन सहित खाद्य सामग्री जला है. स्टोर मालिक सत्यम का दावा है कि घटना में करीब 15 से 20 लाख की क्षति हुई है. उक्त स्टोर अधिवक्ता प्रदीप झा के मकान में किराए पर चलता है. अग्निशमन कर्मी बसंत महतो ने बताया कि उनलोगों को रात 9:55 बजे घटना की सूचना मिली. इसके बाद दमकल के साथ पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया. आग बुझाने में डेढ़ घंटे से अधिक समय लगा. घटना में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है. वहीं स्टोर मालिक से भी क्षति संबंधी आवेदन देने को कहा गया है. आग बुझाने में लग गए ढाई घंटे से अधिक समय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है