Deoghar News : सात माह के बच्चे के हत्या की प्राथमिकी दर्ज, आरोपित दादी को भेजा गया जेल
कुंडा थाना क्षेत्र के ढ़ाकोडीह गांव में सात माह के बच्चे को पटक-पटक कर जान मार देने व साक्ष्य मिटाने के लिये सूखे तालाब में शव फेंकने की प्राथमिकी उसकी मां ने दर्ज करायी है.
वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के ढ़ाकोडीह गांव में सात माह के बच्चे को पटक-पटक कर जान मार देने व साक्ष्य मिटाने के लिये सूखे तालाब में शव फेंकने की प्राथमिकी उसकी मां ने दर्ज करायी है. यह मामला कुंडा थाने में ढ़ाकोडीह गांव निवासी चंदन कुमार की पत्नी चंचला कुमारी की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिसमें मृतक मासूम की दादी पंचा देवी व दादा बाजो यादव को आरोपित बनाया गया है. बच्चे की आरोपित दादी पंचा देवी को गिरफ्तार कर कुंडा थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर उसे न्यायिक हिरासत में पुलिस ने सेंट्रल जेल पहुंचा दिया. वही इस मामले में मृतक बच्चे का आरोपित दादा बाजो यादव फरार चल रहा है. कुंडा थाने की पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. चंचला द्वारा दर्ज कराये गये मामले में जिक्र है कि 22 मार्च की शाम करीब 5:00 बजे सास पंचा देवी उसके सात माह के बेटे शिवांश को यह कहकर ले लिया कि उसे घर के बाहर से घुमाकर एवं खेला कर लाते हैं. करीब एक घंटे के बाद जब वह नहीं आयी तो अपने घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित स्कूल के पास जाकर सास से उसने पूछा कि शिवांश कहां है. इस पर वह बोली कि उसका दादा कहीं ले गया है. आसपास खोजने पर शिवांश व उके दादा कहीं नहीं मिले. यह जानकारी उसने देवघर शहर काम करने गये अपने पति चंदन कुमार को दी. सूचना मिलते ही पति भी घर आ गये. इसी बीच मौका पाकर उसकी सास भी कहीं भाग निकली. रातभर उसने पति के साथ मिलकर खोजबीन की, किंतु बेटा शिवांश व उसके दादा का कहीं पता नहीं चल सका. सुबह करीब 8:00 बजे गांव के ही एक व्यक्ति ओंकार महतो ने हल्ला किया कि काली मंदिर के पास स्थित तालाब में एक बच्चा फेंका हुआ है. हल्ला सुनकर वहां पहुंची तो देखा कि उसका बेटा शिवांश मृत पड़ा है. उसे बेरहमी से मारा गया. उसके सिर व पीठ पर गंभीर चोट एवं खून का निशान था. चंचला का आरोप है कि सास पंचा देवी व ससुर बाजो यादव ने मिलकर उससे बदला लेने के लिए बेटे शिवांश को पटक-पटक कर मार दिया. चार दिन पहले खाना बनाने को लेकर सास के साथ उसकी झंझट हुई थी. उस वक्त् उसने धमकी दी थी कि ऐसा सबक सिखायेंगे कि जिंदगी भर याद रखोगी. प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि उसकी सास पंचा देवी पहले भी अपनी गोतनी की दो साल की बेटी की निर्मम हत्या में जेल जा चुकी है और सजायाफ्ता है. मामले में पुलिस से चंचला ने पुत्र के हत्या आरोपित सास-ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हाइलाइट्स – मृत शिवांश की मां चंचला कुमारी ने सास पंचा देवी व ससुर बाजो यादव के खिलाफ कुंडा थाने में दर्ज करायी है हत्या की प्राथमिकी -चार दिन पहले खाना बनाने को लेकर सास के साथ हुआ था झंझट -उस वक्त उसने धमकी दी थी कि ऐसा सबक सिखायेंगे कि जिंदगी भर याद रखेगी -मां का आरोप : बदला लेने के लिए शिवांश को पटक-पटक कर मार दिया, सिर व पीठ पर गंभीर चोट के थे निशान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
