deoghar news : दवा दुकानदार से रंगदारी मांगने व गोली मारकर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज, आरोपितों की तलाश में छापेमारी
कुंडा थाना क्षेत्र में फायरिंग व रंगदारी मांगने के मामले में तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र में सारठ-देवघर एनएच के समीप बलियाचौकी में दवा दुकानदार से रंगदारी नहीं मिलने पर करीब 15-20 हथियारबंद बदमाशों ने न केवल दुकान में घुसकर तांडव मचाया था, बल्कि ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस हमले में दुकानदार प्रमोद यादव घायल हुआ है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली का एक खोखा व एक जिंदा गोली भी बरामद की है. घटना को लेकर प्रमोद की शिकायत पर कुंडा थाने में तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, दर्ज मामले में नरही गांव निवासी ऋषि कुमार सहित झारखंडी गांव निवासी मोहन कुमार व जमुआ गांव निवासी अमित कुमार यादव को आरोपित बनाया गया है. मामला दर्ज करने के बाद कुंडा थाने की पुलिस ने आरोपितों की तलाश में उनलोगों के घर सहित तपोवन पहाड़ पर छापेमारी की, लेकिन आरोपितों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. सभी ठिकानों से पुलिस को तीनों नामजद आरोपित फरार मिले. जानकारी हो कि बदमाशों ने दुकान से 30,000 रुपये भी लूट लिये थे. वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने खुली धमकी दी थी और फिर दो घंटे बाद गोलियों की बरसात कर लौटे. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. घायल दुकानदार प्रमोद ने बताया कि वह अपनी दवा दुकान के पीछे जमीन की घेराबंदी कर रहा था. इसी क्रम में सुबह करीब 11 बजे बाइक पर सवार पांच युवकों ने आकर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की तथा नहीं देने पर काम बंद करने की धमकी भी दी. प्रमोद ने पैसा देने से इंकार किया. इसके दो घंटे के बाद 15-20 की संख्या में बदमाश बाइक पर सवार होकर आये और चहारदीवारी तोड़ने लगे. उन्होंने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की. उसके बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दाैरान दुकानदार प्रमोद की तरफ भी निशाना कर गोली चलायी गयी, जो हाथ को छूकर निकल गयी. साथ ही उसके साथ मारपीट भी की. बदमाशों द्वारा 15 राउंड से अधिक गोली चलाने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
