Deoghar News : महिला श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी, एंबुलेंस के लिए करना पड़ा इंतजार

बाबा मंदिर में शुक्रवार को दर्शन-पूजा करने पहुंची महिला श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन एंबुलेंस नहीं रहने से परेशानी हुई.

By Sanjeev Mishra | September 19, 2025 8:32 PM

संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर में शुक्रवार को दर्शन-पूजा करने पहुंची महिला श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. जानकारी के अनुसार, फुट ओवरब्रिज से गुजरते समय उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी श्रद्धालु कमली देवी की स्थिति खराब हो गयी. परिजनों व पुलिस की मदद से उन्हें बाबा मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या तब उत्पन्न हुई, जब एंबुलेंस चालक मौके पर मौजूद नहीं था. जानकारी देने के बाद भी एंबुलेंस करीब दो घंटे बाद पहुंचा. इस दौरान परिजन व अन्य श्रद्धालु परेशान रहे. एंबुलेंस चालक से देरी का कारण पूछे जाने पर उसने बताया कि उसकी ड्यूटी सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ही रहती है और पूर्व में उसे कोई सूचना नहीं मिली थी. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि कॉल करने पर चालक फोन रिसीव नहीं करता, जिससे आपात स्थिति में समस्या बढ़ जाती है. कई बार परिजन व स्वास्थ्यकर्मियों के बीच झड़प तक की नौबत आ जाती है. इस संबंध में सिविल सर्जन, जसीडीह स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी व बाबा मंदिर प्रशासन को चालक की स्थायी तैनाती की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक आश्वासन से आगे बात नहीं बढ़ पायी है. यूपी से आये श्रद्धालु प्राणनाथ शर्मा ने कहा कि दर्शन के क्रम में यह स्थिति बेहद दुखद है और इस पर प्रशासन को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है