सेवानिवृत्ति पर एक्स-रे टेक्नीशियन को दी गयी विदाई

अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन कर एक्स-रे टेक्नीशियन

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 8:02 PM

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शुक्रवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन कर एक्स-रे टेक्नीशियन महेंद्र प्रसाद को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शाहिद ने माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद सभी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों ने माला पहनाकर और उपहार देकर उनकी भावभीनी विदाई दी. उपाधीक्षक ने कहा कि महेंद्र प्रसाद का कार्यकाल काफी उपलब्धियां भरा रहा. उनकी कमी अस्पताल में खलेगी. कहा कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है, लेकिन समय से ड्यूटी आकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना कोई इनसे सीखे. अपने कार्य के अतिरिक्त बहुत सारे असैनिक कार्य भी इनके द्वारा संपादित होता था. उन्होंने अपने जीवन काल में विभिन्न अस्पतालों में 28 वर्ष सेवा दिया. मौके पर डाॅ सुनील मरांडी, डाॅ इकबाल अंसारी, डाॅ नीलकमल, डाॅ अबिजा निगार, डाॅ सुमति, डाॅ नयन, डाॅ इकबाल खान, डाॅ संजीत, डाॅ गोपाल, प्रधान लिपिक विष्णु कुंवर, प्रशांत सौरव, अभिषेक कुमार, देशराज कुमार, तपन कुमार, शशि कुमार, अजय कुमार दास, संजीव कुमार, विनोद कुमार, जियाउल हक समेत चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है