Deoghar News : शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, कुंडा थाना लगायी गुहार

धनबाद की रहने वाली एक युवती ने देवघर के करनीबाग, ज्योति नगर निवासी युवक पर धोखा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है.

By ASHISH KUNDAN | May 12, 2025 7:15 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : धनबाद की रहने वाली एक युवती ने देवघर के करनीबाग, ज्योति नगर निवासी युवक पर धोखा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि युवक से उसकी मुलाकात वर्ष 2023 में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों में बातचीत बढ़ी और करीब एक साल बाद वर्ष 2024 में कोर्ट मैरिज का आवेदन देकर युवक ने उसे शादी का झांसा दिया. युवती का आरोप है कि युवक ने पहले उसे धनबाद के एक होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया और पति-पत्नी की तरह रखने का आश्वासन दिया. इसके बाद सात मई को उसे देवघर स्थित अपने घर लाया, जहां उसने बिना सहमति के संबंध बनाया और विरोध करने पर मारपीट की. इतना ही नहीं, युवक ने उसके मोबाइल तोड़ दिये और घर से निकाल दिया. घटना की जानकारी युवती ने अपने परिजन और रिश्तेदारों को दी. इसके बाद सभी लोग देवघर पहुंचे और पीड़िता को लेकर कुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. पीड़िता ने बताया कि युवक उसे खाना नहीं देता था तथा हथियार दिखाकर डराता था. अक्सर अपने दोस्तों को घर बुलाकर शराब पीता और उसके साथ गाली-गलौज करता. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह आपत्ति जताती थी तो युवक उसके साथ बर्बरता से मारपीट करता था. कई बार तो वह उसे अकेले घर में बंद करके कहीं चला जाता था. युवती मानसिक रूप से टूट चुकी है और न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंची है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. फिलहाल कुंडा थाने की पुलिस ने पीड़िता की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि मामले को लेकर पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. हाइलाइट्स -शादी के नाम पर धनबाद से देवघर लायी गयी युवती -कोर्ट मैरिज का दिखाया सपना, होटल में बनाये संबंध -बिना सहमति के संबंध, मारपीट और मोबाइल तोड़ने का आरोप -दोस्तों संग शराब पीकर गाली-गलौज, हथियार दिखाकर डराया -कुंडा थाना में दर्ज करायी गयी शिकायत, परिजनों संग पहुंची पीड़िता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है