ED को देवघर के तीन जमीन कारोबारियों की संपत्ति की तलाश, रजिस्ट्री विभाग को मिला ये निर्देश

ईडी को देवघर के तीन जमीन कारोबारियों की संपत्ति की तलाश है. इसको लेकर रजिस्ट्री विभाग के अधिकारियों को इन तीनों जमीन कारोबारियों की संपत्ति सर्च करने का निर्देश दिया. वहीं, रजिस्ट्री विभाग ने देवघर सब रजिस्ट्रार से जल्द डीड का ब्योरा जल्द उपलब्ध कराने को कहा है.

By Samir Ranjan | November 27, 2022 8:24 PM

Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) को देवघर के तीन जमीन कारोबारियों की संपत्ति की तलाश है. ईडी के उप निदेशक ने रजिस्ट्री विभाग को तीनों जमीन कारोबारियों की संपत्ति सर्च करने का निर्देश दिया है. तीनों जमीन कारोबारियों समेत उनके पत्नी एवं पुत्र के नाम से जमीन का डीड तलाशने का निर्देश दिया है. अब रजिस्ट्री विभाग ने देवघर सब रजिस्ट्रार से उक्त जमीन कारोबारियों के डीड का ब्योरा जल्द उपलब्ध कराने को कहा है.

ईडी ने पुलिस मुख्यालय से मांगी रिपोर्ट

बताया जाता है कि तीन जमीन कारोबारियों में एक जसीडीह थाना के रोहिणी के समीप का रहनेवाला है, जबकि दूसरा नगर थाना क्षेत्र के बिलासी एवं तीसरा रिखिया थाना क्षेत्र के अमगढ़िया निवासी जमीन कारोबारी है. सूत्रों के अनुसार, ईडी को शिकायत मिली थी कि इन तीनों व्यक्तियों ने पिछले 10 वर्षों के दौरान जमीन के कारोबार में नाजायज तरीके से पैसे कमाकर अकूत संपत्ति अर्जित की है. ईडी को शिकायत मिली है कि इन कारोबारियों ने अवैध तरीके से पैसे की कमाई करने के बाद अलग-अलग कारोबार में पैसे का निवेश किया है, जिसके बाद ईडी ने इस शिकायत पर जांच शुरू की है. ईडी ने पुलिस मुख्यालय से भी इन जमीन कारोबारियों के बारे में रिपोर्ट मांगी है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में अब ऐसे होगी जमीन की रजिस्ट्री, खतियान नहीं होने पर आपके पास क्या है विकल्प?

रजिस्ट्री विभाग को दिया जमीन सर्च करने का निर्देश

इस संबंध में ईडी के अधिकारियों ने रजिस्ट्री विभाग को जमीन सर्च करने का निर्देश दिया है. ईडी की ओर से निर्देश मिलते ही रजिस्ट्री विभाग ने देवघर सब रजिस्ट्रार से उक्त तीनों जमीन कारोबारियों के डीड का ब्योरा जल्द उपलब्ध कराने को कहा है. देवघर के तीन जमीन कारोबारियों की संपत्ति की तलाश की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है.