टोटो और बाइक में टक्कर, घायल को कराया भर्ती

देवघर-दुमका मुख्य रोड पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव के पास की घटना

By SHAILESH | April 24, 2025 1:35 AM

मोहनपुर. देवघर-दुमका मुख्य रोड पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरथर गांव के पास टोटो और बाइक में आमने सामने टक्कर हो जाने से टोटो पलट गया. वही टोटो में बैठा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वही स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया. मौके पर चिकित्सक ने इलाज कर वार्ड में भर्ती कर दिया है. घटना के संबंध में बंपास टाउन निवासी घायल करण प्रसाद वर्मा के परिजन ने बताया कि वह एक व्यापारी है. टोटो में सामान लेकर आ रहा था. तभी एक असंतुलित बाइक आकर टकरा गयी, जिससे टोटो पलट गया और कारण प्रसाद वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसको इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी मोहनपुर थाना को दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है