देवघर में एक लाख मनरेगा मजदूरों का 3.42 करोड़ बकाया, ढाई महीने से भुगतान नहीं हुआ

देवघर डीडीसी डॉ ताराचंद ने कहा कि मनरेगा की मजदूरी अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में ही केंद्र सरकार से मिली है, उसके बाद भुगतान नहीं हो पाया है. जल्द मजदूरी भुगतान के लिए पत्राचार कर मनरेगा आयुक्त के माध्यम से ग्रामीण विकास मंत्रालय से अनुरोध किया गया है.

By Prabhat Khabar | December 18, 2023 4:07 AM

देवघर : चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के मजदूरों को नियमित मजदूरी नहीं मिल पा रही है. देवघर में एक लाख मनरेगा मजदूरों को ढाई महीने से मजदूरी नहीं मिल पायी है. एक लाख मजदूरों को 3.42 करोड़ रुपये बकाया है. ढाई महीने से इन मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने से मनरेगा का काम भी देवघर में प्रभावित हो गया है. मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण, डोभा, मिट्टी मोरम रोड सहित अन्य योजनाएं प्रभावित हैं. इसके साथ ही कई अधूरी योजनाएं भी नियमित मजदूरी नहीं मिलने से पूरी नहीं हो पा रही है. सबसे अधिक मोहनपुर व पालोजोरी प्रखंड में बकाया है. इन दो प्रखंडों में मनरेगा मजदूरों की संख्या भी अधिक है. मोहनपुर प्रखंड में 60 लाख रुपये व पालोजोरी प्रखंड में 50 लाख रुपये बकाया है. दुर्गा पूजा व दीपावली जैसे त्योहार में भी मनरेगा मजदूरों को भुगतान नहीं हो पाया. मजदूर अपने भुगतान को लेकर पंचायत कार्यालय व बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं. देवघर से मनरेगा कोषांग ने मनरेगा आयुक्त के जरिये ग्रामीण विकास मंत्रालय को पत्र भेजकर जल्द बकाया मजदूरी के भुगतान करने का अनुरोध किया है.

किस प्रखंड के कितना बकाया

पालोजोरी- 50 लाख

मोहनपुर- 60 लाख

सारठ- 55 लाख

मधुपुर- 45 लाख

देवीपुर- 35 लाख

करौं- 35 लाख

सारवां- 20

सोनारायठाढ़ी- 15 लाख

मारगोमुंडा- 15

देवघर- 12 लाख

क्या कहा डीडीसी ने

देवघर डीडीसी डॉ ताराचंद ने कहा कि मनरेगा की मजदूरी अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में ही केंद्र सरकार से मिली है, उसके बाद भुगतान नहीं हो पाया है. जल्द मजदूरी भुगतान के लिए पत्राचार कर मनरेगा आयुक्त के माध्यम से ग्रामीण विकास मंत्रालय से अनुरोध किया गया है.

Also Read: देवघर : सात महीने बाद भी जसीडीह स्टेशन से गायब बच्चे का नहीं मिला सुराग

Next Article

Exit mobile version