Deoghar news : स्कूलों के वाहन और निजी बसों की हुई जांच, परिवहन विभाग की टाम ने 74 हजार लगाया जुर्माना
देवघर डीटीओ के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बुधवार को विभिन्न जगहों पर विशेष जांच अभियान चलाया. टीम ने स्कूल बसों में कई खामियां पकड़ी. वहीं कई निजी बसों के भी परमिट, फिटनेस फेल मिले.
संवाददाता, देवघर. जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बुधवार को सुबह और शाम अलग-अलग जगहों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया. सुबह में संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर में संचालित चार बसों की जांच की गयी. जांच के दौरान बसों में बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना इंश्योरेंस, बिना प्रदूषण प्रमाण-पत्र, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना टैक्स, बिना जालीदार खिड़की, साइड लाइट और डीपर की खराबी, फर्स्ट एड किट की अनुपस्थिति और प्रेशर हॉर्न से जुड़े कई मामले सामने आये. पूर्व में संत फ्रांसिस स्कूल देवघर प्रबंधन को परमिट लेने का निर्देश दिया गया था, लेकिन समय मांगने के बाद भी आवेदन नहीं करने पर चार वाहनों में विभिन्न त्रुटियों के मद्देनजर कुल 44 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. शाम को डीटीओ अपनी टीम के साथ रांगा मोड़ पर पहुंचे. यहां बिहार से निबंधित 12 बसों की जांच की गयी. इसमें छह बसों के परमिट, टैक्स, इंश्योरेंस और फिटनेस से जुड़ी गंभीर खामियां पायी गयीं. इन पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. डीटीओ ने बताया कि स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की गयी है और अन्य स्कूलों की स्थिति की भी जल्द समीक्षा की जायेगी. संत फ्रांसिस स्कूल के बाहर छोटे वाहन चालकों, जिनमें ऑटो और मैजिक चालक शामिल हैं को भी चेतावनी दी गयी कि वे परमिट लें और सभी कागजात अपडेट रखें. अगली बार पकड़े जाने पर न केवल जुर्माना लगेगा, बल्कि वाहन भी जब्त किया जायेगा. जांच अभियान में एमवीआइ बिमल किशोर सिंह, प्रशिक्षु एमवीआई अमित कुमार झा, प्रथम रजवार, सुभाष तिग्गा और सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
