Deoghar News : केवाइसी व अनाज वितरण में लापरवाही पर दी चेतावनी
प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता किस्कू ने प्रखंड व निगम क्षेत्र के डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की.
संवाददाता, देवघर : प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीतिलता किस्कू ने प्रखंड व निगम क्षेत्र के डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें केवाइसी अपडेशन, डुप्लीकेट कार्ड, छह माह से अधिक समय से अनाज का उठाव नहीं करने वाले कार्डधारियों की स्थिति और सितंबर माह के ग्रीन कार्ड व एनएफएसए के आवंटन व वितरण की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीएसओ ने सभी डीलरों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर लंबित केवाईसी कार्यों को शीघ्र पूरा करें. साथ ही डुप्लीकेट राशन कार्ड व एक व्यक्ति के नाम से दो जगहों पर कार्ड सीड होने जैसे मामलों का डाटा विभाग को उपलब्ध कराकर ऐसे कार्ड विलोपित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि छह माह या उससे अधिक समय से जिन परिवारों ने राशन का उठाव नहीं किया है, उनकी जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाये, ताकि ऐसे कार्डों को रद्द कर जरूरतमंदों को लाभ दिया जा सके. दुर्गा पूजा को देखते हुए सितंबर माह के आवंटित अनाज के उठाव और वितरण की भी समीक्षा की गयी. धीमी गति से वितरण करने वाले डीलरों को दो दिन के अंदर सुधार करने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी गयी. डीएसओ ने स्पष्ट कहा कि त्योहार के दौरान लाभुकों को अनाज नहीं मिलने की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलरों पर कड़ी कार्रवाई होगी. मौके पर एमओ आशीष रंजन, डीलर गुलशन माहथा, सुधीर दास, पंकज राउत, राहुल कुमार राव, नीरज सिंह, संजय झा, उदय शंकर मिश्रा, उमा देवी सहित निगम क्षेत्र के दर्जनों डीलर मौजूद रहे. हाइलाइट्स डीएसओ ने डीलरों संग की समीक्षा बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
