सारवां: वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के लिए किया जागरुकता

सारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिला वीबीडी पदाधिकारी ने लिया जायजा

By LILANAND JHA | August 8, 2025 7:00 PM

सारवां. जिला वीबीडी पदाधिकारी डाॅ अभय कुमार यादव ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजकिशोर सिन्हा और मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे से प्रखंड क्षेत्र में वैक्टर जनित रोग मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनियां के रोकथाम और बचाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरुकता अभियान की जानकारी ली गयी. इस अवसर पर उनकी ओर से डेंगू प्रतिवेदन के अलावा प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा विस्तारपूर्वक की गयी. कहा वेक्टर जनित बीमारी से जागरूक होकर ही बचाव हो सकता है. कहा लगातार गांव में अभियान चले इसे लेकर कर्मियों को सतत दिशा निर्देश और मार्गदर्शन देते रहें. मौके पर डाॅ अभय कुमार, डाॅ सुबोध कुमार वर्मा, डाॅ अनुराधा, जपाइगो कंसल्टेंट सौम्या गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है