Deoghar News : एससी की शिकायतों पर समय पर करें कार्रवाई : आयोग

राष्ट्रीय एससी आयोग के निदेशक वीके सिंह ने देवघर सर्किट हाउस में जिले में अनुसूचित जनजाति के आवेदकों द्वारा आयोग को पूर्व में की गयी शिकायतों की समीक्षा की.

By AMARNATH PODDAR | May 15, 2025 8:39 PM

संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय एससी आयोग के निदेशक वीके सिंह ने देवघर सर्किट हाउस में जिले में अनुसूचित जनजाति के आवेदकों द्वारा आयोग को पूर्व में की गयी शिकायतों की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस विभाग में लंबित कुल नौ एससी के आवेदकों की शिकायतों की समीक्षा की गयी. इसमें देवघर अनुमंडल क्षेत्र के सात व मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के दो दलित प्रताड़ना की शिकायत पर समीक्षा करते हुए निदेशक ने कहा कि शिकायतों की जांच समय सीमा के अंदर करें. अगर जांच में साक्ष्य नहीं मिला, तो रिपोर्ट से अवगत करायें. अगर जांच में दलित प्रताड़ना के साक्ष्य पाये गये, तो कार्रवाई करें. एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर आयोग को रिपोर्ट से अवगत करायें. बैठक के पूर्व आयोग को देवघर अंचल क्षेत्र में कुल चार एससी आवेदकों द्वारा दी गयी शिकायतों की समीक्षा की गयी. आवेदकों ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा की शिकायत की थी. निदेशक ने कहा कि अगर जमीन पर कब्जा की बात जांच में आती है, तो जल्द ही कब्जा से मुक्त कराते हुए पीड़ित को जमीन वापस करायें. बैठक में निदेशक ने कहा कि एससी आयोग को प्राप्त शिकायतों का अनुपालन निर्धारित समय पर करें, ताकि आवेदकों को जांच से संतुष्ट करायी जा सके. बैठक में एससी आयोग के वरीय जांच अधिकारी मोहित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, देवघर एसडीपीओ अशोक कुमार, मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, देवघर सीओ अनिल कुमार थे. हाइलाइट्स राष्ट्रीय एससी आयोग के निदेशक ने देवघर में की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है