Deoghar News : शिवम के पंजे में फंसा साईं-ए दो रनों से हारा, एबी क्रिकेट व एमसीए ने जीते मैच
केकेएन स्टेडियम में खेले जा रहे सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले में एसपीएस क्रिकेट क्लब व साईं-ए क्रिकेट क्लब के बीच शुक्रवार को कड़ी टक्कर देखी गयी.
वरीय संवाददाता, देवघर : केकेएन स्टेडियम में खेले जा रहे सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले में एसपीएस क्रिकेट क्लब व साईं-ए क्रिकेट क्लब के बीच शुक्रवार को कड़ी टक्कर देखी गयी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसपीएस ने 29.3 ओवरों में 149 रन बनाये. शिवम ने 47, उत्कर्ष 15, यश 11 और जुनैद ने 10 रन बना टीम के स्कोर को मजबूत किया. साईं-ए के सचिन यादव ने चार विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं-ए की पारी लड़खड़ा गयी और 26.3 ओवर में 147 रन बनाकर टीम दो रन से हार गयी. शिवम कुमार ने सात ओवर में पांच विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभायी. वहीं, जसीडीह स्थित चटर्जी मैदान में चल रहे देवघर जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग के अंडर-14 वाले ग्रुप बी में स्टार इलेवन और एबी क्रिकेट के बीच मुकाबला हुआ. स्टार इलेवन ने 17.4 ओवर में 107 रन बनाये, जिसमें मोहित ने 27 रन बनाये. एबी क्रिकेट ने 12.2 ओवर में नौ विकेट से 108 रन बनाकर मैच जीत लिया. यशराज ने 37 और मयंक ने 31 रन बनाये. इसके अलावा दूसरे मैच में वीएसए-ब्लू ने 16.5 ओवर में 107 रन बनाये, जबकि एमसीए रेड ने 13.5 ओवर में 108 रन बनाकर तीन विकेट से मैच में जीत हासिल की. बल्लेबाज नजीब ने नाबाद 49 रन बनाये. मैच में सुमित कुमार, सत्य जगत, हर्ष कुमार और किशन कुमार अंपायरिंग कर रहे थे, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेवारी अभिषेक भोक्ता व शैलेश राय निभा रहे थे. हाइलाइट्स देवघर जिला क्रिकेट संघ सुपर डिवीजन व बी डिवीजन क्रिकेट लीग में रोमांचक मुकाबले
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
