देवघर में शहीद गणेश पांडेय के घर डकैती, वीरता का मेडल और लाखों के जेवरात उड़ा ले गये चोर
Deoghar Crime News: देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में शहीद गणेश पांडेय के घर में बीती रात बड़ी चोरी हुई. चोर सोने का मेडल, जेवरात और नगदी सहित लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Deoghar Crime News, देवघर (मिथिलेश सिन्हा): देवघर के सारठ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा गांव में शहीद गणेश पांडेय के घर बीती रात बड़ी चोरी की वारदात हुई है. जानकारी के अनुसार, घर के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गये थे. इस दौरान अपराधियों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
पिता को वीरता के लिए मिला सोने का मेडल भी चोरी
सुबह लौटने पर गृहस्वामी ने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो सभी अलमीरा और ट्रंक क्षतिग्रस्त पड़ा था. शहीद के बेटे लक्ष्मण पांडेय ने बताया कि उनके पिता को वीरता के लिए लगभग 15 लाख रुपये की कीमत का सोने का मेडल मिला था, जिसे चोर ले गए. साथ ही घर में रखे अन्य सभी सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान चुरा ले गये. जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
Also Read: मीडिया पर बरसे मंत्री इरफान अंसारी, बोले- मेरी बातों को तोड़ा-मरोड़ा गया, SIR पर कह दी बड़ी बात
पुलिस कर रही है मामले की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ रंजीत लकड़ा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को निर्देश दे दिये गये हैं.
Also Read: SIR पर बौखलाहट क्यों? मंत्री इरफान अंसारी पर भड़के पूर्व CM चंपाई सोरेन, सरकार से कर डाली बड़ी मांग
