झारखंड के बाबा मंदिर में E-PASS के लिए नयी वेबसाइट जारी, अब इस लिंक के माध्यम से बनवा सकते हैं पास

देवघर के बाबा मंदिर में दर्शन के लिए इ- पास व्यवस्था की फिर से कर दी गयी है. थंडरिंग के कारण झारखंड दर्शन वेबसाइट बंद हो गया था, इस वजह से श्रदालुओं को इ-पास मिलने परेशानी हो रही थी, अब जिला प्रशासन ने स्थानीयस्तर पर बाबा मंदिर की वेबसाइट में लिंक जारी कर दिया

By Prabhat Khabar | September 22, 2021 10:13 AM

देवघर : थंडरिंग के कारण झारखंड दर्शन वेबसाइट के बंद हो जाने से ई-पास सिस्टम की व्यवस्था बंद हो गयी थी. चार दिनों बाद भी रांची स्थित डेटा सेंटर का फॉल्ट रि-स्टोर नहीं हो पाया. तब जिला प्रशासन ने स्थानीयस्तर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा मंदिर की वेबसाइट में लिंक जारी कर ई-पास सिस्टम की वैकल्पिक व्यवस्था शुरू की है. लिंक मंगलवार की देर रात जारी कर दिया गया.

जिला प्रशासन की darshan.babadham.org लिंक पर क्लिक करके श्रद्धालु बाबा मंदिर में प्रवेश के लिए अपना ई-पास बनवा सकेंगे. जारी ई-पास से बाबा मंदिर में प्रवेश कर जलार्पण/पूजन कर सकेंगे. उक्त जानकारी डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दी. उन्होंने इस लिंक को लांच करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश के लिए ई-पास की व्यवस्था पुनः शुरू की गयी है. वेबसाइट के माध्यम से ई-पास प्राप्त कर श्रद्धालु बाबा मंदिर में प्रवेश कर पूजा-अर्चना कर सकते हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की कि ई-पास के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दें. जिला प्रशासन प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से इस लिंक की जानकारी दे रहा है, ताकि जानकारी के अभाव में किसी भी श्रद्धालु को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. डीसी ने देवतुल्य श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि शत प्रतिशत कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए जारी वेबसाइट से ई-पास निबंधन कराने के बाद ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी. वहीं ई-पास से जुड़े अपने सुझावों को जिला जनसंपर्क कार्यालय को अवगत करा सकते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version