देवघर एयरपोर्ट मामले में सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार के खिलाफ दायर की अवमानना याचिका

देवघर ऐयरपोर्ट संचालन के लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार अपने हिस्से का कार्य करने में विलंब कर रही है, जो हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना है.

By Prabhat Khabar | April 24, 2022 10:57 AM

देवघर: देवघर में एयरपोर्ट के संचालन को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे की ओर से अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने अवमानना याचिका दायर की है. प्रार्थी ने कहा कि राज्य सरकार अपने हिस्से का कार्य करने में विलंब कर रही है, जो हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना है. प्रार्थी ने सिविल एविएशन, नोडल अधिकारी आदि को मामले में प्रतिवादी बनाया है. याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2018 में झारखंड हाइकोर्ट ने डॉ निशिकांत दुबे की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के जवाब से संतुष्ट होकर मामला निष्पादित कर दिया था.

उन्होंने कहा गया था कि एक साल में देवघर एयरपोर्ट बन कर तैयार हो जायेगा. वर्ष 2019 तक कार्य पूरा कर लेना था, लेकिन राज्य सरकार के हिस्सेवाला कार्य अब तक अधूरा है. प्रार्थी का कहना है कि सरकार काम करने में विलंब कर रही है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से सारा कार्य पूरा कर लिया गया है. देवघर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. डीजीसीए से भी परमिशन मिल गया है. एयरपोर्ट से उड़ान के लिए इंडिगो व गो एयरवेज को अनुमति भी दे दी गयी है, लेकिन उसका एप्रोच रोड, एयरपोर्ट ग्रीड

और एयरपोर्ट को पानी देने का कार्य अधूरा है.

प्रार्थी ने याचिका में यह भी कहा है कि लोगों के सहयोग से एयरपोर्ट का एप्रोच रोड भी बनाया जा चुका है, लेकिन राज्य सरकार उसके समानांतर अलग से एप्रोच रोड बनाने के लिए टेंडर कर रही है. एयरपोर्ट का ग्रिड भी नहीं बनाया गया है. एयरपोर्ट को पानी की आपूर्ति भी नहीं की जा रही है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version