Deoghar AIIMS News : देवघर के एम्स ओपीडी में हार्ट व कैंसर मरीजों का होगा इलाज, आज मरीजों को ये दे रहे परामर्श

देवघर एम्स में हृदय रोग व कैंसर सर्जन नियुक्त किये गये हैं. डॉक्टरों का रोस्टर देवघर एम्स की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. आज गुरुवार से ही हृदय रोग के डॉक्टर ने परामर्श देना शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2021 2:37 PM

Deoghar AIIMS News, देवघर न्यूज : झारखंड के देवघर एम्स के ओपीडी में दो नये सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है. इसमें हृदय रोग व कैंसर सर्जन हैं. प्रत्येक मंगलवार को कैंसर सर्जन व प्रत्येक गुरुवार को हृदय रोग के सर्जन ओपीडी में रोगियों को सलाह देंगे. आवश्यकता के अनुसार दवा भी दी जायेगी. आज से ही इसकी शुरुआत हो गयी है. हृदय रोग के सर्जन मरीजों को परामर्श दे रहे हैं.

डॉक्टरों का रोस्टर देवघर एम्स की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. दो अगस्त यानी आज गुरुवार से ही हृदय रोग के डॉक्टर ने बैठना शुरू कर दिया है. एम्स ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर लोगों की लंबी कतार लग रही है. बुधवार को एम्स में रजिस्ट्रेशन के लिए अधिक भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे. इससे कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी थी. लोगों ने सड़क किनारे ही गाड़ियां लगा दी थीं.

Also Read: झारखंड के Deoghar AIIMS OPD के उद्घाटन में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya, मिलेगा बेहतर इलाज

जानकारी के अनुसार दो दिनों के अंदर एक्सरे की सेवा शुरू कर दी जायेगी. एम्स में इलाज हो सके, इसके लिए मरीज और उनके परिजन सुबह चार बजे से ही आना शुरू कर देते हैं और मुख्य गेट खुलने का इंतजार करते हैं, ताकि समय से वे इलाज करा सकें. मरीज इलाज से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं.

Also Read: काबुल से लौटे बोकारो के बबलू फिर कमाने क्यों गये बाहर, ये है उनकी पीड़ा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version