Deoghar News : डीसी-एसपी ने खुद संभाली कमान, हर प्वाइंट की सीसीटीवी से निगरानी

सोमवारी को लेकर देवघर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा. रविवार देर रात से ही वरीय अधिकारियों की सक्रियता दिखने लगी थी.

By Sanjeev Mishra | July 21, 2025 8:42 PM

संवाददाता, देवघर : सोमवारी को लेकर देवघर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा. रविवार देर रात से ही वरीय अधिकारियों की सक्रियता दिखने लगी थी. रात करीब दो बजे से ही डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीएम रवि कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मेला व्यवस्था की निगरानी करते रहे. वहीं मंदिर खुलने से पहले ही डीसी, एसपी, डीडीसी, एसडीएम व सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार बाबा मंदिर पहुंच गये थे. मंदिर खुलने के बाद सभी अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी के माध्यम से हर प्वाइंट पर नजर रखी और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. डीसी ने कहा कि इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है. पिछली सोमवारी के अनुभवों से सीख लेते हुए कई सुधार किये गये हैं. डीसी ने बताया कि पिछली बार सिंह द्वार पर अधिक भीड़ और अव्यवस्था देखी गयी थी, जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार इसे केवल प्रवेश द्वार के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है. श्रद्धालुओं की निकासी के लिए अन्य द्वार को सक्रिय किया गया है. डीसी ने कहा कि व्यवस्थाओं को लगातार और बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा. जो भी कमियां इस बार दिखेंगी, उन्हें भविष्य में सुधारा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है