Deoghar News : ट्रेडिंग में चौगुना मुनाफा के लालच में आया रिटायर्ड एसआइ का बेटा, 11.5 लाख की साइबर ठगी

देवघर में रह रहे एक सेवानिवृत्त एसआइ के बेटे से 11.5 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. घटना के बाद पीड़ित मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा.

By ASHISH KUNDAN | May 16, 2025 8:34 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : सोशल मीडिया के जरिये ट्रेडिंग में चौगुना मुनाफा कमाने का सपना देख रहे लोगों को साइबर ठग अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला देवघर से सामने आया है, जहां उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद निवासी तथा वर्तमान में देवघर में रह रहे एक सेवानिवृत्त एसआइ के बेटे से 11.5 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. घटना के बाद पीड़ित मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. हालांकि वहां बताये जाने के बाद उसने पहले एनसीआर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया और एक लिखित आवेदन भी साइबर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है. मिली जानकारी के मुताबिक, उसने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें ट्रेडिंग में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का दावा किया गया था. विज्ञापन में दिये गये नंबर पर संपर्क करने पर उसे एक लिंक के माध्यम से एक एप डाउनलोड करने को कहा गया. इसके बाद उसे एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उसे शुरुआत में कुछ हजार रुपये निवेश करने को कहा गया. पहले इन्वेस्टमेंट पर उसे मामूली मुनाफा दिया गया, जिससे उसे विश्वास हो गया कि ट्रेडिंग असली है. इसके बाद धीरे-धीरे मोटी रकम निवेश कराने का सिलसिला शुरू हुआ. एक महीने के भीतर उसने करीब 11.5 लाख रुपये निवेश कर दिये. अंतिम बार 15 मई को उसने अपने पिता से रिटायरमेंट के तीन लाख रुपये भी मांगकर निवेश कर दिया. इसके बाद जब पीड़ित ने मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो उसे बताया गया कि एप लॉक हो गया है और लॉक खोलने के लिए फिर से रकम निवेश करनी होगी. इस पर उसे ठगी का एहसास हुआ तो वह तुरंत साइबर थाना पहुंचा. साइबर थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे ऐसे ऑनलाइन झांसे में नहीं आयें से सतर्क रहें. बिना जांचे-परखे किसी भी एप या स्कीम में निवेश नहीं करें. हाइलाइट्स -फेसबुक पर ट्रेडिंग का विज्ञापन देखकर शुरू किया इनवेस्टमेंट -पहले छोटे निवेश पर मुनाफा दिखाकर बनाया विश्वास -एक महीने में 11.5 लाख रुपये गंवा बैइा पीड़ित -रिटायर पिता से भी तीन लाख रुपये लेकर कर दिया निवेश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है