भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

ताराबाद गांव में गणेश महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

By SANJAY KUMAR RANA | August 29, 2025 10:56 PM

चितरा. चितरा कोलियरी के निकट ताराबाद गांव में गणेश महोत्सव को लेकर गुरुवार रात को बजरंग युवा क्लब की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बिहार से आए कलाकारों ने पानी प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को खूब झुमाया. कार्यक्रम की शुरुआत निहाल मिश्रा ने गणेश वंदना जय जय हो गणेश भजन से किया. साथ ही उन्होंने निमिया के डारी मैया झूमे ली समेत अन्य बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही अंजलि भारती ने भी एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी. इसी कड़ी में उन्होंने भोजपुरी भजन दू दू गो कावंरिया..ये एमा देवरु, सावन में महाकाल आए हैं… जाना है कांवरियों के पीछे बलम कोई फोटो नहीं खींचे समेत अन्य भजन प्रस्तुत कर रात भर दर्शकों को भक्ति सागर में गोता लगाने पर मजबूर कर दिया. मौके पर पंचायत समिति बबलू कुमार महतो, सरोज कुमार, शैलेंद्र कुमार, विकास कुमार, विक्रम कुमार, उत्पल महतो, उज्जवल कुमार, राजीव महतो, राज किशोर महतो, चंदन गिरी, राजेश गिरी, अरविंद महतो, विक्की महतो, वीरेंद्र महतो, छोटू कुमार, अनूप महतो के अलावा थाना प्रभारी विकास पासवान आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : ताराबाद गांव में गणेश महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है