Crime News : देवघर में सात माह के बच्चे की बेरहमी से हत्या, दादी हिरासत में, दादा फरार

Crime News : गांव के बगल में स्थित स्कूल के पास एक गड्ढे से मासूम का शव बरामद किया गया. मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्चे की दादी पंचा देवी को हिरासत में ले लिया है.

By Dipali Kumari | March 23, 2025 3:34 PM

Crime News| देवघर, (आशीष कुंदन) : देवघर जिले के कुंडा थाना अंतर्गत ढाकोडीह गांव में सात महीने के एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. दादा बाजो महतो और दादी पंचा देवी पर बच्चे की बेरहमी से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. गांव के बगल में स्थित स्कूल के पास एक गड्ढे से मासूम का शव बरामद किया गया. मृतक बच्चे की पहचान चंदन यादव के सात माह का पुत्र शिवांश के रूप में हुई है. मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्चे की दादी पंचा देवी को हिरासत में ले लिया है, जबकि बच्चे के दादा बाजो महतो फिलहाल फरार है.

भैंसुर की बेटी की हत्या के आरोप में जेल जा चुकी है पंचा देवी

जानकारी के अनुसार आज, रविवार की सुबह गांव का एक व्यक्ति तालाब की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसने गड्ढे में पड़े बच्चे के शव को देखा. हो -हल्ला होने के बाद जानकारी पाकर मृतक के माता-पिता अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने कुंडा थाने को मामले की सूचना दी. इधर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आरोपित पंचा देवी के साथ खूब मारपीट भी की गई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस उसे बचाकर अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गई. बच्चे के शव का पंचनामा कर शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार पंचा देवी पर पूर्व में अपने भैंसुर की बेटी की हत्या का आरोप लगा था और वह जेल भी गई थी.

इसे भी पढ़ें

Cancelled Train List : रेलवे ने यात्रियों को दी बैड न्यूज, झारखंड से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

किसानों की आमदनी बढ़ेगी या महंगा होगा प्याज? सरकार ने निर्यात शुल्क हटाने का फैसला लिया

Justice Yashwant Varma : जले हुए नोट! जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर का वीडियो आया, सुप्रीम कोर्ट ने किया जारी