नॉकआउट क्रिकेट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में गिरिडीह की टीम हुई विजयी

मधुपुर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में मधुपुर क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आयोजित टी 20 चैलेंजर कप नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 8:06 PM

मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में मधुपुर क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में आयोजित टी 20 चैलेंजर कप नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को गिरिडीह इलेवन व इरशाद इलेवन के बीच खेला गया. टॉस जीतकर गिरिडीह ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 133 रन बनाया. गिरिडीह की ओर से वसीम ने 29 व राज ने 20 रन बनाया. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए इरशाद इलेवन की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी. इस तरह गिरिडीह ने इरशाद एलेवन को 16 रनों से हराया. गिरिडीह के अजित व सुमित ने 3 -3 बल्लेबाजों को आउट किया. गिरिडीह के अजित कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया. अंपायर के रूप में खुशहाल शेख व रौशन रहे. मधुपुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीम में हिस्सा ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है