Deoghar news : दो दिन पहले दिल्ली से लौटा था युवक, फांसी लगाकर की आत्महत्या
मोहनपुर थाना अंतर्गत खुटाबांध गांव में एक युवक की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है. युवक दो दिन पहले दिल्ली से लौटा था और वहां मजदूरी करता था.
प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना अंतर्गत खुटाबांध गांव में एक युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गयी है. 25 वर्षीय मोतीलाल दास ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजनों के अनुसार, मोतीलाल दास दिल्ली में रहकर एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था और पिछले दो दिन पूर्व घर आया था. घर आने के बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.
मृतक की पत्नी वर्षा कुमारी ने बताया कि सोमवार की रात दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गयी और उनके पति की मारपीट में वह घायल हो गयी थी. इसके बाद घर में तनाव का माहौल बना हुआ था. मंगलवार की शाम जब घर के अन्य सदस्य बाहर थे, उसी दौरान मोतीलाल दास ने अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली. काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो घटना का खुलासा हुआ. युवक को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस पारिवारिक विवाद समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है.
हाइलाइट्स
*मोहनपुर में मातम का दिन*मोहनपुर थाना क्षेत्र के खुटाबांध गांव की घटना
*मोतीलाल दास दिल्ली में रहकर एक निजी कंपनी में करता था मजदूरी*दिल्ली से लौटने के बाद पत्नी से किसी बात को लेकर कई बार हुआ विवाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
