Deoghar news : सत्संग-इलेवन ने डीसीए ब्लैक को 41 रनों से, डीसीए-ब्लू ने मां मनसा-ए को छह विकेट से हराया
देवघर ए-डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को सत्संग-इलेवन व डीसीए-ब्लू के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा.
वरीय संवाददाता, देवघर. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में केकेएन स्टेडियम में मंगलवार को ए-डिवीजन क्रिकेट लीग (2025-26) के दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये. पहले मैच में सत्संग-इलेवन ने डीसीए ब्लैक को 41 रनों से करारी शिकस्त दी, जबकि दूसरे में डीसीए ब्लू ने मां मनसा-ए को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की. पहले सेमीफाइनल में सत्संग-इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाये. बल्लेबाज हैरी ने धमाकेदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके व दो छक्के की मदद से 52 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.
साथी मनीष शर्मा ने 21, सूरज ने 18 रन जोड़े. डीसीए ब्लैक के हिमांशु राज ने चार विकेट व अनुज शर्मा ने एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए ब्लैक 17.1 ओवर में 94 रन पर ढेर हो गयी. अनुज शर्मा ने 20 रन बनाये, जबकि शेष बल्लेबाज नाकाम रहे. सत्संग-इलेवन के राम, सूरज व जितेश ने दो-दो विकेट झटके. सत्संग-इलेवन ने 41 रनों से जीत दर्ज की.दूसरे सेमीफाइनल में
मां मनसा-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाये. आर्यन निषाद ने 37 रन, सूरज दुबे ने 27 रन बनाये. डीसीए ब्लू के नितेश कुमार ने 25 रन पर तीन व पीयूष कुमार ने 21 रन पर दो विकेट झटके. 153 रनों का पीछा करने उतरी डीसीए ब्लू ने 16.5 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. चमन ने चार चौका व पांच छक्कों की मदद से 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रोशन कुमार ने 19 रन जोड़े. मां मनसा-ए के त्रयंबक ने दो व सूरज दुबे ने एक विकेट झटके. डीसीए ब्लू ने छह विकेट से जीत दर्ज की. इन मैचों में सोनू गुप्ता, अभिषेक आनंद, खुशहाल शेख व सत्य जगत अंपायरिंग कर रहे थे, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी अभिषेक भोक्ता ने निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
