Deoghar news : कोलकाता से ट्रेन में आ रहा यात्री नशाखुरानी का शिकार, सदर अस्पताल में भर्ती

कोलकाता से आ रहा यात्री सफर के दौरान ट्रेन पर नशाखुरानी का शिकार हो गया. रेल पुलिस ने यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

By ASHISH KUNDAN | January 13, 2026 8:23 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. कोलकाता से आ रहा यात्री सफर के दौरान ट्रेन पर नशाखुरानी का शिकार हो गया. घटना के बाद रेल पुलिस ने पीड़ित यात्री बिहार के जमुई जिले के लछुवाड़ थाना क्षेत्र के माधोपुर मथुरापुर गांव निवासी रीतलाल दास को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बेहोशी की हालत में उसे वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक रीतलाल को होश नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक कोलकाता में रहकर वह प्राइवेट काम करता है. हावड़ा-मोकामा ट्रेन से घर के लिए चला था. रास्ते में संभवत: उसे नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया होगा. रास्ते में जसीडीह के आसपास ट्रेन पर बेसुध हालत में पाकर रेल पुलिस ने इलाज के लिए रीतलाल को सदर अस्पताल पहुंचाया. उसके पास मिले मोबाइल से रेल पुलिस ने कोलकाता में रह रहे उसके भाई को मामले की सूचना दी. इसके बाद भाई ने जसीडीह में रहने वाले एक रिश्तेदार छोटेलाल दास को सूचित किया, तब मंगलवार सुबह छोटेलाल अस्पताल पहुंचा. रीतलाल को होश आने पर ही पता चल पायेगा कि उसके साथ कैसे घटना हुई और क्या-क्या सामान गायब हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है