Deoghar news : बगल के गांव से काम कर लौट रहा था घर, बाइक का संतुलन बिगड़ने से पोल से टकरायी. युवक की मौत
मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीरनगर सारवां मुख्य पथ पर नवाडीह-बैजनाथपुर गांव के समीप मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीरनगर सारवां मुख्य पथ पर नवाडीह-बैजनाथपुर गांव के समीप मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब बाइक अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नीजबगरा गांव निवासी कामदेव यादव उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कामदेव यादव पेशे से ट्रक चालक थे और किसी काम से बगल के एक गांव गया हुआ था, जहां से बाइक से लौटने के दौरान नवाडीह बैजनाथपुर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सीधे बिजली के पोल से टकरा गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गये. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य था और उसके निधन से पत्नी सहित दो पुत्रियों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव क़ो जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रख दिया है. ॰मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीरनगर-सारवां मुख्य पथ पर नवाडीह-बैजनाथपुर गांव की घटना ॰दुर्घटना में मृत युवक पेशे से था ट्रक चालक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
