Deoghar news : जनभागीदारी के जरिये निगम चलायेगा स्वच्छता अभियान, स्वय सहायता समूहों के साथ बनायी रूपरेखा
स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान को लेकर नगर निगम ने विशेष पहल शुरू की है. इसके लिए स्वयं सहायता समूहों संग नगर आयुक्त ने बैठक कर रूपरेखा तैयार की.
संवाददाता, देवघर. देशभर में चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान को लेकर नगर निगम ने विशेष पहल शुरू की है. इस कड़ी में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अगुवाई में निगम सभागार मे स्वयं सहायता समूहों की बैठक हुई. सभी सामुदायिक संचालको को अपने अधीनस्थ स्वयं सहायता समूहों संग अनिवार्य रूप से बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया था. बैठक का मुख्य उद्देश्य सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाना और जनभागीदारी सुनिश्चित करना था. अधिकारियों ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा-2025 केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन आंदोलन है, जिसमें हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. अभियान के तहत न केवल सड़कों व गलियों की सफाई होगी, बल्कि लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक भी किया जायेगा. बैठक में यह तय किया गया कि स्वयं सहायता समूह अपने स्तर पर वार्ड और मोहल्लों में साफ-सफाई की निगरानी करेंगे, साथ ही ठोस कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त अभियान, घर-घर कचरा संग्रहण और अपशिष्ट के पुनः उपयोग पर विशेष चर्चा हुई. नगर निगम की ओर से समूहों को प्रशिक्षण और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा-2025 केवल शहर की सुंदरता बढ़ाने का नहीं, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास है. स्वच्छ वातावरण से न सिर्फ बीमारियों पर नियंत्रण होगा बल्कि देवघर को देशभर में आदर्श नगर निगम क्षेत्र के रूप में स्थापित करने में भी मदद मिलेगी. अभियान मे कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे, जो कि अलग- अलग दिनों पर होगा. लोगों को जागरूक करने के लिए तालाब में कर सेवा का आयोजन, पौधरोपण, जागरुकता रैली आदि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
