Deoghar News : दो माह पहले समाहरणालय बनकर तैयार, नहीं हुआ हैंडओवर
तपोवन रोड के समीप बरमोरिया में देवघर का नया समाहरणालय फरवरी महीने में ही बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है, लेकिन उद्घाटन की तिथि अब तक तय नहीं हो पायी है.
संवाददाता, देवघर : तपोवन रोड के समीप बरमोरिया में देवघर का नया समाहरणालय फरवरी महीने में ही बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है, लेकिन उद्घाटन की तिथि अब तक तय नहीं हो पायी है. उद्घाटन के इंतजार में भवन निर्माण विभाग से जिला प्रशासन को समाहरणालय भवन हैंडओवर भी नहीं हो पाया है. समाहरणालय के इस कम्बाइंड बिल्डिंग में डीसी, एसपी, डीडीसी, एसडीपीओ, कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पंचायतीराज विभाग, रजिस्ट्री ऑफिस, खनन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, राजस्व विभाग, डीआरडीए, सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, निर्वाचन कार्यालय, विधि विभाग का कार्यालय बनाया गया है. समाहरणालय में सभी भवनों का सिविल वर्क, रंग-रोगन, फर्नीचर, बागवानी का कार्य फरवरी में ही पूरा किया जा चुका है. अब नये समाहरणालय के समीप डीसी, डीडीसी, एसपी व एसडीपीओ के आवास के लिए पांच एकड़ जमीन चिन्हित की जा चुकी है. भवन निर्माण विभाग द्वारा अधिकारियों के आवास के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है. हाइलाइट्स उद्घाटन की तिथि नहीं हुई तय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
