Deoghar News : पांच ऑटो चालकों से वसूला 31650 रुपये जुर्माना

विशेष अभियान के तहत जसीडीह चकाई मोड़ के समीप पांच ऑटो चालकों से कुल 31,650 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इनमें अधिकतर ऑटो बिना वैध दस्तावेजों के संचालन कर रहे थे या निर्धारित रूट से हटकर सवारी ढो रहे थे.

By Sanjeev Mishra | April 28, 2025 7:42 PM

संवाददाता, देवघर : जिला परिवहन विभाग ने बाघमारा आइएसबीटी से नियमित बस संचालन सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान विभाग की टीम ने विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया. विशेष अभियान के तहत जसीडीह चकाई मोड़ के समीप पांच ऑटो चालकों से कुल 31,650 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इनमें अधिकतर ऑटो बिना वैध दस्तावेजों के संचालन कर रहे थे या निर्धारित रूट से हटकर सवारी ढो रहे थे. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और सुगम परिवहन व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गयी है. सड़क किनारे से यात्रियों को बैठने वाले बस चालकों पर होगी कार्रवाई परिवहन विभाग के एमवीआइ ने बताया कि बाघमारा आइएसबीटी को मुख्य बस अड्डा के रूप में सक्रिय बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है. कई बस मालिक और चालक निर्धारित बस स्टैंड से संचालन नहीं कर सड़क के किनारे या अन्य जगहों से यात्रियों को ले जा रहे थे, जिससे यातायात अव्यवस्थित हो रहा था. ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाये गये हैं. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह के औचक जांच अभियान जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारी के अलावा यातायात प्रभारी माइकल कोड़ा, सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स बाघमारा आइएसबीटी से बसों का संचालन सुनिश्चित करने को चलाया अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है