Deoghar news : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से ऋण लेकर 400 कर्जदार जमा नहीं कर रहे हैं इएमआइ

कल्याण विभाग के कर्मियों ने इएमआइ नहीं भरने वालो कर्जदारों को फोन से मैसेज व सूचना भेजकर चेतावनी दे रहे हैं. वहीं डिफॉल्टर घोषित करते हुए सर्टिफिकेट केस भी दर्ज करने की चेतावनी द रहे हैं.

By AMARNATH PODDAR | April 19, 2025 10:37 PM

संवाददाता, देवघर. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वित्तीय 2023-24 में ऋण प्राप्त करने वाले कर्जदार कल्याण विभाग के कार्यालय में इएमआइ समय पर जमा नहीं कर रहे हैं. समय पर इएमआइ जमा नहीं करने वाले कर्जदारों की संख्या 400 के करीब हो गयी है. जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे के निर्देश पर कल्याण विभाग के कर्मियों की ओर से कर्जदारों को फोन कर जल्द इएमआइ करने की चेतावनी दी जा रही है. इएमआइ जमा नहीं करने पर डिफॉल्टर घोषित करते हुए सर्टिफिकेट केस भी दर्ज करने की चेतावनी दी गयी है. अधिकतर कर्जदारों ने तीन से चार महीने तक का इएमआइ जमा नहीं किया है. विभाग के निर्देशानुसार कर्जदारों को जिला कल्याण कार्यालय में ऑफलाइन इएमआइ की राशि जमा कर नाजीर रसीद कटवानी है. जिला कल्याण कार्यालय से संबंधित योजना के खाते में राशि जमा की जानी है, हालांकि अभी तक इस योजना में ऑनलाइन ईएमआइ की राशि जमा करने का प्रावधान नहीं किया गया है. कई कर्जदार दूसरे राज्यों में प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं, जिस कारण इएमआइ जमा करने देवघर नहीं लौट पा रहे हैं. इसमें अधिकतर 50 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक के कर्जदार है. लाभुकों ने किराना दुकान, शृंगार स्टोर, जेनरल स्टोर, फल दुकान सहित रोजगार के अन्य विकल्प के लिए ऋण लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है