Deoghar news : सफाई एजेंसी एमएसडब्लूएम ने बंद कर रखा है काम, शहर में कचरे का ढेर, बदबू से लोग परेशान

नगर निगम की आउटसोर्सिंग कंपनी एमएसडब्लूएम ने बीते शुक्रवार से ही कचरा उठाव और प्रोसेसिंग का काम बंद कर दिया है. कंपनी के स्टॉफ और अधिकारियों के साथ पिछले दिनों मारपीट हुई थी.

By Sanjeev Mishra | September 10, 2025 8:02 PM

संवाददाता, देवघर. नगर निगम की आउटसोर्सिंग कंपनी एमएसडब्लूएम ने बीते शुक्रवार से ही कचरा उठाव और प्रोसेसिंग का काम बंद कर दिया है. नतीजा यह हुआ कि आधे शहर में कचरे का ढेर लग गया है और गलियों में बदबू फैलने से लोग नाक पर रूमाल बांधकर निकलने को मजबूर हैं. कचरा उठाव बंद करने का कारण पिछले दिनों एजेंसी के प्रबंधक के साथ पूर्व कर्मचारी सहित अन्य के साथ की गयी मारपीट की घटना है. इस मामले में एजेंसी ने जसीडीह थाना में छह नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन एजेंसी के आपसी विवाद का खमियाजा अब शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है.शहर के कुमादेनी घोष रोड, बरमसिया, रमेश्वर दयाल रोड, विधूभूषण सरकार रोड, आरके मिशन रोड समेत दर्जनों मोहल्लों में डोर टू डोर कचरा उठाव छह दिनों से ठप है. लोग घरों से कचरा फेंक रहे हैं, जिससे गलियों में भी गंदगी का ढेर लग चुका है .नगर आयुक्त ने एजेंसी को काम शुरू करने का निर्देश दिया है और बातचीत के लिए बुलाया भी है. लेकिन एजेंसी के अधिकारी अब तक सामने नहीं आये हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार को एजेंसी के पदाधिकारी नगर आयुक्त से मुलाकात करेंगे. तब तक शहरवासियों को दुर्गंध और गंदगी झेलनी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है