ट्रेड यूनियन अपनी मांगों को लेकर करेगी गेट मीटिंग
चितरा कोलियरी ट्रेड यूनियन मोर्चा ने की बैठक, मांगों को लेकर प्रबंधन से वार्ता करने पर किया विचार विमर्श
चितरा. चितरा कोलियरी स्थित गेस्ट हाउस में सोमवार को चितरा कोलियरी ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से एक बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा ने की. बैठक में मुख्य रूप सर्वसम्मति से मजदूर हित को लेकर में कई मांगों पर विमर्श किया. साथ ही संबंधित मांगों को लेकर कोलियरी प्रबंधन से वार्ता करने पर विमर्श किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि कोलियरी कर्मियों की लंबित प्रोन्नति, ओटी संडे में असमानता, वर्कशॉप में मजदूरों के समय परिवर्तन में अनियमितता एवं वाटर कुली का रोजगार छीनने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में चितरा कोलियरी ट्रेड यूनियन मोर्चा ने कोलियरी प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि कोलियरी वर्कशॉप में समय परिवर्तन का नियम के पूर्व वहां रेस्ट सेंटर का निर्माण, कैंटीन व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि सुनिश्चित किया जाये. इसके बाद ही यह नियम लागू होना चाहिए. संडे ओटी देने में भेद्भाव दूर कर पारदर्शिता लागू किया जाये. कहा कि मांगों को लेकर बहुत जल्द कोलियरी प्रबंधन से वार्ता की जायेगी. साथ ही कहा कि 15 अगस्त के बाद तिथि निर्धारित किया जायेगा. कोलियरी कार्यालय के समक्ष मजदूरों के मांगों के समर्थन में गेट मीटिंग एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर मजदूर नेता चांदो मंडल, महेंद्र प्रसाद राणा, नवल किशोर राय, प्रसादी दास, विलास राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
