Deoghar News : चीफ पासपोर्ट ऑफिसर ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा

भारत सरकार के चीफ पासपोर्ट ऑफिसर डॉ केजे श्रीनिवास रविवार को देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट से वे बाबा मंदिर पहुंचे.

By Sanjeev Mishra | September 14, 2025 8:10 PM

संवाददाता, देवघर : भारत सरकार के चीफ पासपोर्ट ऑफिसर डॉ केजे श्रीनिवास रविवार को देवघर पहुंचे. एयरपोर्ट से वे बाबा मंदिर पहुंचे. उन्हें मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने विधिवत संकल्प कराया तथा बाबा मंदिर के गर्भगृह में पंचोपचार विधि से बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना व अभिषेक कराया. इसके बाद उन्होंने बाबा की आरती व स्तुति कर पूजा को संपन्न किया. श्राइन बोर्ड की ओर से चीफ पासपोर्ट ऑफिसर को मंदिर प्रबंधक ने बाबा का प्रसाद, अंगवस्त्र व बाबा की तस्वीर भेंट की. डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र भी गये मुख्य पासपोर्ट अधिकारी डॉ केजे श्रीनिवास ने डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) का दौरा किया. उन्होंने कई ग्राहकों और पीओपीएसके के कर्मचारियों के साथ बातचीत की. डाक विभाग द्वारा ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की उन्होंने प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि बदलते वक्त में टाइम मैनेजमेंट बहुत ही जरूरी है. लोगों को आवश्यकता अनुसार उन्हें सेवा प्रदान कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. इससे पहले उन्हें मोमेंटो देकर स्थानीय पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इस मौके पर डाकघर अधीक्षक एसके मिश्रा, पोस्टमास्टर रवि कुमार आदि उपस्थित थे. इसके बाद वे कोलकाता रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है