मां मनसा की भक्ति में लीन रहे ग्रामीण, रक्षा की कामना
मां मनसा की वार्षिक पूजा कर ग्रामीणों ने की रक्षा की कामना
सारवां. प्रखंड क्षेत्र के कानूडीह गांव में भाद्र माह रोहिणी नक्षत्र के कृष्णपक्ष दशमी को मां मनषा विषहरी देवी की वार्षिक पूजा समारोह का आयोजन रविवार को देर रात्रि को पूजा समिति द्वारा किया गया. इस अवसर पर पंडित रामदेव झा, संजय झा की देख-रेख में पुजारी तेनकू साह, शिवलाल साह की ओर से विधि-विधान के साथ मां मनसा देवी की पूजा संपन्न कराई गयी. इस दौरान मां को वस्त्र के साथ विभिन्न प्रकार सौंदर्य प्रसाधन मां को अर्पित किया गया. वहीं, मां मनसा की पूजा को लेकर श्रद्धालु का तांता लगा रहा. इस अवसर पर महिलाओं ने मां शृंगार कर पकवान आदि अर्पित कर परिवार की रक्षा की कामना की गयी. मान्यता है की मां मनसा विषैले जीव-जंतुओं से रक्षा कर परिवार में श्री समृद्धि के साथ खुशहाली प्रदान करती हैं. मौके पर राम भजू साह, अदेना साह, मुन्ना साह,पंचानन साह, भूमेश्वर साह, लालजी साह, नेपाल साह, प्रेम साह, लालबिहारी, पुरुषोत्तम, बीरेंद्र, रंजन, बलराम, ओमप्रकाश, बिरजू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
