deoghar news : प्रयागराज, मैहर, चित्रकूट, गया व सहरसा के लिए देवघर से खुलेंगी बसें

देवघर स्थित बाघमारा इंटर स्टेट बस टर्मिनल से यूपी, बिहार व एमपी के कई शहरों के लिए बसें खुलेंगी. देवघर से प्रयागराज, मैहर, सतना, चित्रकूट, गया, सहरसा, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया व जमुई के लिए बसें खुलेंगी

By AMARNATH PODDAR | April 11, 2025 7:18 PM

संवाददाता, देवघर : देवघर स्थित बाघमारा इंटर स्टेट बस टर्मिनल से यूपी, बिहार व एमपी के कई शहरों के लिए बसें खुलेंगी. देवघर से प्रयागराज, मैहर, सतना, चित्रकूट, गया, सहरसा, दरभंगा, कटिहार, पूर्णिया व जमुई के लिए बसें खुलेंगी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने यूपी, बिहार व एमपी की सरकारों से वार्ता की है. इस वार्ता में यूपी, बिहार व एमपी के परिवहन विभाग की बसों को देवघर के बाघमारा इंटर स्टेट बस टर्मिनल से परिचालन करने पर सहमति बनायी गयी है. इन राज्यों की सरकार ने सांसद डॉ दुबे के प्रस्ताव पर बाबा बैद्यनाथ धाम से धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए इस योजना पर सहमति प्रदान करते हुए विभागीय तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. इसमें प्रयागराज, मैहर, चित्रकूट व सतना के लिए एसी बस खुलेंगी. इधर गुरुवार को ही बाघमारा के इस नये बस स्टैंड से अयोध्या के लिए भी एसी बस सेवा शुरू करने पर सहमति बन चुकी है. अप्रैल में ही देवघर से अयोध्या के लिए एसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह देवघर आयेंगे. हाइलाइट्स सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने यूपी, बिहार व एमपी सरकार से की बात, बनी सहमति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है