Crime news : चकाई- देवघर रोड पर लूटी गयी कार की तलाश, बिहार की चंद्रमंडीह थाने की पुलिस ने देवघर में की छापेमारी

पटना से देवघर आ रही कार को चकाई- देवघर मार्ग पर चंद्रमडीह थाना क्षेत्र में हथियार दिखाकर उस पर सवार यात्री ने ही लूट लिया, घटना के बाद बिहार की पुलिस देवघर में छापेमारी कर रही है.

By ASHISH KUNDAN | April 1, 2025 9:05 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. पटना से देवघर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को रविवार की देर रात में चकाई-देवघर मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में हथियार के बल अपराधियों ने लूट लिया. लूटी गयी कार व घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाने की पुलिस मंगलवार को देवघर पहुंची. नगर थाना के सहयोग से बिहार पुलिस की टीम ने देवघर के अलग-अलग इलाके में अपराधियों की खोज में छापेमारी की. हालांकि समाचार लिखे जाने तक बिहार पुलिस की छापेमारी टीम को इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं मामले में देवघर पुलिस व बिहार से आयी छापेमारी टीम के कोई अधिकारी भी कुछ नहीं बता रहे हैं. पूरे मामले को गोपनीय रखकर दोनों राज्यों की संयुक्त टीम लूटी गयी कार व अपराधियों की तलाश में जुटी है. दोनों राज्यों की संयुक्त टीम देवघर में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर भी छापेमारी कर रही है. चंद्रमंडीह थाने की पुलिस ने कार चालक बिहार के रोहतास जिले के संजौली थाना क्षेत्र के तिलई गांव निवासी ब्रजेश सिंह के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया है. मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने टेक्निकल टीम को घटनास्थल पर बुलाया, साथ ही घटना को लेकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है. चालक ब्रजेश को साथ लेकर भी पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि रविवार रात 2:00 बजे के करीब पटना से देवघर जा रहे स्विफ्ट डिजायर कार के पिछले हिस्से में बैठे यात्री ने चालक के कनपटी पर पिस्तौल सटाकर उतार दिया और खुद कार लेकर भाग गया. इसके बाद चालक ने चंद्रमंडीह थाना में केस दर्ज कराया. दर्ज मामले में जिक्र कि वह किराये पर कार चलाता है. पटना कारगिल चौक का एक व्यक्ति उसकी गाड़ी को देवघर के लिये किराये पर लिया था और देवघर आने के क्रम में माधोपुर इको पार्क के पास पिस्तौल दिखाकर यात्री ने उसे गाड़ी से उतार दिया और कार लेकर भाग गया.चंद्रमंडीह थाने की पुलिस छापेमारी में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है